केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन करीब 3 महीनों से अभी भी जारी है. इसी बीच गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा ने इन कानूनों के खिलाफ एक बड़ा फैसला किया गया है. बता दें कि राज्य सरकार ने इन कानूनों को लेकर जो प्रस्ताव पेश किया था उसे अब गुरुवार को विधानसभा में पारित कर दिया गया है. इसके साथ ही इन कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला बंगाल देश का छठा राज्य बन गया है.
बताते चलें कि इससे पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, केरल और दिल्ली में केंद्र सरकार के द्वारा इन सभी कानूनों के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किए हैं. जिसको लेकर बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा भी किया था और साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगाए थे.