दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक की.जिसमें केजरीवाल ने ये ऐलान किया है कि आप पार्टी ने 6 राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में अगले 2 वर्षों में चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
हाल ही में हुई इस बैठक में केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश के लोगों को आप पार्टी और उनके कामों पर विश्वास है. इसलिए सभी चाहते हैं कि हम सभी राज्यों में चुनाव लड़े. और हमें उन सभी लोगों तक पहुंचने के लिए एक संगठन बनाना होगा. केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी को लोगों तक जाना होगा. सबको जोड़ना होगा.
केजरीवाल ने आगे बताया कि हमारी पार्टी आने वाले दो सालों में 6 राज्यों में होने वाले चुनाव में हिस्सा लेगी. उन्होंने बताया कि हर राज्य की जनता उन्हें समर्थन दे रही है. और हमें पिछले पांच साल के अनुभव ने सिखाया है कि अगर हम पांच साल में दिल्ली को बदल सकते हैं तो अन्य पार्टियां 70 साल में बड़े बदलाव को ला सकती थी.