Breaking News
Home / ताजा खबर / नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार, जानिए कौन-कौन हुआ मंत्रिमंडल में शामिल ?

नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार, जानिए कौन-कौन हुआ मंत्रिमंडल में शामिल ?

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार में नीतीश कुमार सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है। पिछले साल हुए चुनाव के बाद लंबे वक्त से मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा था। आज हुए कैबिनेट विस्तार में भारतीय जनता पार्टी के शाहनवाज हुसैन, जेडीयू के संजय झा को मिलाकर 17 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है। बीजेपी ने बिहार में कद्दावर नेता औऱ अटल बिहारी सरकार में मंत्री रह चुके शाहनवाज हुसैन को भी कैबिनेट में शामिल किया है। उन्होंने उर्दू में शपथग्रहण किया। शाहनवाज ने खुशी जताते हुए कहा था कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपनी जमीन पर काम करने का मौका मिल रहा है। वहीं खास बात ये कि नीतीश कैबिनेट में जिन लोगों को शामिल  किया गया है उनमें नीरज सिंह का भी नाम शामिल है। दरअसल नीरज सिंह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं। सुशांत सिंह की मौत के बाद नीरज सिंह काफी सुर्खियों में बने रहे थे। वहीं इसके अलावा नए मंत्रियों में बीएसपी का साथ छोड़कर जेडीयू में शामिल होने वाले जमा खान भी शामिल हैं। दरअसल जमा खान ने नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बीएसपी छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिया था।

कौन-कौन हैं बिहार सरकार के नए मंत्री, जानिए—-
1.    शाहनवाज हुसैन (बीजेपी)
2.    श्रवण कुमार  (जेडीयू)
3.    मदन सहनी (जेडीयू)
4.    प्रमोद कुमार (बीजेपी)
5.    संजय झा  (जेडीयू)
6.    लेसी सिंह  (जेडीयू)
7.  सम्राट चौधरी (बीजेपी)
8.  नीरज सिंह (बीजेपी)
9. सुभाष सिंह (बीजेपी)
10. नितिन नवीन (बीजेपी)
11. सुमित कुमार सिंह – निर्दलीय
12. सुनील कुमार (जेडीयू)
13. नारायण प्रसाद (बीजेपी)
14. जयंत राज (जेडीयू)
15. आलोक रंजन झा (बीजेपी)
16. जमा खान  (जेडीयू)
17. जनक राम (बीजेपी)

दरअसल दिसंबर में एक बार फिर नीतिश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था। लेकिन अहम बात ये कि इस बार बिहार विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जेडीयू से काफी ज्यादा सीटें हासिल की थीं. ऐसे में आज जिन नए 17 मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें से 9 बीजेपी और 8 जेडीयू के हैं। बिहार सरकार में 22 मंत्रियों के पद खाली थे, जबकि मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री समेत कुल 14 ही मंत्री काम कर रहे थे। इनमें दो उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं, जो बीजेपी के ही कोटे से शामिल हैं। आज के शपथ ग्रहण के बाद नीतीश मंत्रिमंडल में कुल 31 मंत्री हो गए हैं।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com