Breaking News
Home / ताजा खबर / ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद एक बार फिर देखने को मिलेगी इन दोनों की जोड़ी

‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद एक बार फिर देखने को मिलेगी इन दोनों की जोड़ी

बॉलीवुड में स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी बनाने का ट्रेंड चल पड़ा है.

भाग मिल्खा भाग के बाद अब राकेश ओमप्रकाश एक बॉक्सर की दर्दभरी दास्तां पर फिल्म बनाएंगे इस मूवी में फरहान अख्तर लीडरोले में नज़र आएंगे

भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर मिल्खा सिंह के रोले में नज़र आए थे अब सिल्वर स्क्रीन पर बॉक्सर के रोल में दिखेंगे. ट्वीटर पर फरहान अख्तर लिखते हैं ”ये बताते हुए उत्साहित हूं कि भाग मिल्खा भाग के 6 साल बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा और मैं तूफान के लिए एक साथ आ रहे हैं. जो कि एक बॉक्सर की कहानी है. इस नई जर्नी की शुरुआत के लिए आप सभी की शुभकामनाएं चाहते हैं.”
मुंबई मिरर ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, “तूफान एक बायोपिक नहीं होगी. ये एक फिक्शनल स्टोरी है, जिसे अंजुम राजाबाली ने लिखा है. फरहान को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई. राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं. फरहान मूवी के लिए बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेंगे. इस साल फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.”
आपको बता दें के अब तक बॉलीवुड में स्पोट्र्स मूवीज ने धमाल मचा रखा खासकर बायोपिक चर्चा में रहीं हैं उन ज़ादा प्रसिद्ध रहीं “अक्षय कुमार की गोल्ड, दिलजीत दोसांझ की सूरमा, महेंद्र सिंह धोनी की एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, प्रियंका चोपड़ा की मैरीकॉम इन सभी मूवीज ने बॉक्स ऑफिस मवे सबसे ज़्यादा कलेक्शन किया. आपको ये जान कर ख़ुशी होगी की क्रिकेटर कपिल देव की भी बायोपिक मूवी “83” के नाम से बनने जा रही है.जिसमे रणवीर सिंह लीड रोले में नज़र आएंगे

एक्टर के तौर पर फरहान अख्तर की पिछली फिल्म “लखनऊ सेंट्रल” थी जीसके बाद एक्टर फरहान अख्तर की “डी फकीर ऑफ़ वेनिस” और “द स्काई इज पिंक” पर्दे पर नज़र आएगी फरहान के उत्पादन में बनी “गल्ली बॉय”14 फ़रवरी को रिलीज़ होगी . रणवीर सिंह आलिया भट्ट और ज़ोया अख्तर मूवी को डायरेक्ट करते नज़र आए

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com