Breaking News
Home / अपराध / क्या पैसों का मोल बाप बेटे के रिश्ते से भी बढ़ कर है ?

क्या पैसों का मोल बाप बेटे के रिश्ते से भी बढ़ कर है ?

चंद रुययों क लिए एक बेटे ने किया अपने ही पिता का कत्ल
बात से बढ़ कर थे चंद रुपये, चाकू से गोद कर उतरा मौत के घाट

आज के इस दौर में जहाँ रिश्तों से ज़्यादा रुपियों का मूल होता है वहीँ अगर बात करे माँ बाप की तो वह हर किसी लिए अनमोल होते हैं लेकिन वही अगर ये खबर सुनने में आए की एक बेटे ने अपने बाप की जान ले ली तो ये हेरान कर देने वाली बात है यह बात सुन कर हर कोई सोच में पड़ जायेगा

 

आऐ जानते हैं क्या था पूरा मामला

दरअसल मामला पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर का है जहा हज़ारी मुखिया नामक शख्स के परिवार में महज़ 150 रुपियों को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. परिवार में रहने वाले हज़ारी के नाबालिग बेटे ने अपने पिता पर 150 रुपियों की चोरी का इलजाम लगाया और बढ़ते बढ़ते इतनी बढ़ गयी की हज़ारी मुखिया अपनी पत्नी को अब्दशब्द कहने लगा अपनी माँ क खिलाफ ऐसे अल्फ़ाज़ बेटा बर्दाश्त न कर सका और गुस्से में आकर उसने घर में पड़ा चाकू उठाया और अपने पिता के पेट ममें घोंप दिया

पिता की हालत बिगड़ गई…
चाकू लगने क बाद पिता की हालत बेहद बिगड़ गयी. पिता की ऐसी हालत देख कर बेटे को अपनी गलती का एहसास हुआ और वो खुद ही अपने पिता को लहूलुहान हालत में तुरंतही पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले कर भगा जहा डॉक्टरों ने हज़ारी मुखिया को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मामले की जकरीमिलते ही पुलिस फ़ौरन ही अस्पताल पहुंची और वही से आरोपी को हिरासत में ले लिए. पुलिस के पूछताछ करने पर हज़ारी के बेटे ने जो कहानी बताई उसे सुन कर सभी हैरान हो गए
अक्सर दिल्ली के बारे में हमें ये सुनने को मिलता है की यहाँ रहने वाले लोगो का गुस्सा बहुत ख़राब है यहाँ छोटी छोटी बातों को भी बड़ा तूल बना दिया जाता है. और बेटे हे हाटों हुई बाप के इस कतल के मामले को भी कच ऐसी ही नज़रों से देखा गया है
दिल्ली के बारे में कहा जाता है कि यहां लोगों का गुस्सा बहुत खराब है और लोग छोटी-मोटी बातों पर भी किसी की जान लेने से पीछे नहीं हटते. एक नाबालिग बेटे के हाथों अपने पिता के क़त्ल की ये कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com