Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली में कल सुबह दस बजे के बाद इंडिया गेट पर वाहनों के आवागमन पर लगा प्रतिबंध

दिल्ली में कल सुबह दस बजे के बाद इंडिया गेट पर वाहनों के आवागमन पर लगा प्रतिबंध

दिल्ली पुलिस ने पिछले वर्षों के अनुभव को मद्देनजर रखते हुए इंडिया गेट समेत नई दिल्ली के कई इलाकों के लिए एक एडवायजरी जारी की है।जिसमे पिछले सालों के अनुभव को देखते हुए नए साल के पहले दिन सुबह दस बजे के बाद इंडिया गेट पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।आपको बता दें कि इंडिया गेट पर निर्माण कार्य चल रहा है,जिसके कारण आम लोगों के लिए भी इंडिया गेट बंद रहेगा।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई है कि लोग नए सालके पहले दिन इंडिया गेट आने से बचें।

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

गौरतलब है कि पिछले वर्षों में साल के पहले दिन इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंच गए थे।वहीं करीब एक लाख लोग इंडिया गेट और गुरूद्वारा बांग्ला साहिब समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंच गए थे।ऐसे में इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर जाम हो गया था।जिससे लोगों को कई घंटे जाम में फंसे रहना पड़ा था।इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नए साल के पहले दिन के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त विवेक किशोर ने बताया कि नए साल के पहले दिन सुबह दस बजे के बाद इंडिया गेट पर वाहनों का आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इंडिया गेट और उसके आसपास सेंट्रल विस्टा का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके कारण इंडिया गेट आम जनता की यात्रा के लिए बंद है।पुलिस ने लोगों को इंडिया गेट पर आने से बचने की सलाह दी है।

वाहनों का किया गया रुट डायवर्ट

आपको बता दें कि एक जनवरी 2022 को पैदल चलने वालों की भारी आवाजाही को देखते हुए वाहनों को 10 बजे के बाद सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा निम्नलिखित स्थान से डायवर्ट किया जाएगा।ये पाइंट हैं-क्यू बिंदु, एमएलएनपी गोलचक्कर, सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर, मौलाना आजाद रोड-जनपथ गोलचक्कर, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, राजिंद्र प्रसाद रोड-जनपथ गोलचक्कर, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस गोलचक्कर, डब्ल्यू-पाइंट, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेर शाह रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग (एसबीएम)-जाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड, माधव राव सिंधिया रोड-मान सिंह रोड हैं।

About P Pandey

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com