NEWS DESK
अपने ज़माने के नामचीन विकेटकीपर और बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जो हाल ही में सम्पन्न हुआ
71 साल से चले आ रहे थे ऑस्ट्रेलिया के बादशाहत को ख़त्म कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये जिसपे फारुख इंजीनियर ने टीम इंडिया को जमकर तारीफे की साथ साथ उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफों में पुल बाँध दिये !
उन्होंने कहा की ऋषभ पंत को देखकर हमे अपनी जवानी के दिन का खेल याद आ जाता है !
पंत ने हाल ही में इंजीनियर के सर्वाधिक टेस्ट रैंकिंग17 के रिकॉर्ड की बराबरी की है !
यह किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वश्रेस्ट टेस्ट रैंकिंग है !
80 बर्षीय फारुख इंजीनियर ने कहा की ऋषभ की बैटिंग और कीपिंग ऑस्ट्रेलिया में शानदार रही थी लेकिन उनको कीपिंग के बारे में और सही तरीक़े से देखना होगा. अगर तुलना करे बैटिंग और कीपिंग में तो कीपिंग साइड को और भी मजबूत बनाने की जरूरत है !
मुझे यकीन है की वह जल्द ही अपने कीपिंग को भी सुधार कर लेगें .
काश मैं कुछ अच्छा विकेटकीपर बनाने की कुछ टिप्स दे पता.
आपको बता दे की फारुख इंजीनियर ने अपने करियर में 46 टेस्ट मैच खेलते हुए 2 शतक के साथ 2611 रन बनाये है !