Breaking News
Home / मनोरंजन / सपना चौधरी ने किया खुद का ट्रांसफॉर्मेशन, फेंस को फिर एक बार बनाया अपना दीवाना

सपना चौधरी ने किया खुद का ट्रांसफॉर्मेशन, फेंस को फिर एक बार बनाया अपना दीवाना

news desk:-
देसी क्वीन सपना चौधरी का हुआ ट्रांफॉर्मशन बिगबॉस से निकल कर बिलकुल बदल गयीं सपना स्लिम-ट्रिम सपना दिख रहीं हैं अपने नए लुक मे,

बिग बॉस फेम सपना चौधरी का ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को हैरान कर रहा है . हरियाणा की स्टार डांसर सपना ने बिगबॉस से निकलने के बाद अपना वजन कम किया था जिसके बाद से देसी क्वीन सपना अब बिल्कुल मॉर्डन हो गई हैं. इंस्टा अकाउंट पर शेयर की गई लेटेस्ट फोटो में वे ग्लैमरस में नजर आ रही हैं. सपना अपने इंस्टा अकाउंट पर किये गए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

फेन्स उनके इस नए लुक को देख कर सपना के और भी दीवाने होते जा रहे हैं सपना अपनी इन तस्वीरो में एकदम नए और यूनिक लुक में नज़र आरही हैं .इंस्टा पर अपलोड की हुई तस्वीरों में उन्होंने अपने फेस को एक्सेसरीज से कवर किया है. कई तस्वीरों में उन्होंने ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हैं.

जीस में वह किसी मॉडल से कम नहीं लग रहीं. वे पहले से बेहद स्लिम हो गई हैं. तस्वीरों को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये वहीं देसी सपना चौधरी हैं जो कभी सालवार सूट और एथेनिक वेअर मे दिखती थी आज अचानक बदल गई है सपना बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनने से पहले भी सुपर स्टार थी वह यूपी हरयाणा में अपने एनर्जेटिक डांस की वजह से अपने फेंस के बीच पॉपुलर थीं लेकिन सही म्यनो में बिग बॉस से सपना की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ. 2018 की गूगल की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलेब्रिटी की लिस्ट में सपना तीसरे नंबर पर रहीं हैं

वे कई डांस परफॉरमेंस करते नजर आती हैं. उनके बदले लुक की वजह से उन्होंने अपने फैंस को काफी प्रभावित किया है. इस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से सपना को फिल्मों में काम करने का भी ऑफर मिल रहा है. वे भोजुपरी और बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं. अब देखना ये है की सपना का अगला कदम क्या होगा जिससे उनके फेंस उनके और भी दीवाने हो जाये

About News10India

Check Also

Akshara बनीं ‘श्रीवल्ली’, सामी-सामी पर डांस कर ‘Pushpa 2’ का किया प्रमोशन.

Written By : Amisha Gupta भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com