Breaking News
Home / देश / किसान आंदोलन – सरकार व अन्नदाता के बीच पांचवें दौर की वार्ता?

किसान आंदोलन – सरकार व अन्नदाता के बीच पांचवें दौर की वार्ता?

किसान आंदोलन  - सौजन्य Google Image
किसान आंदोलन image courtsey: Google images

हफ़्तों से चले आ रहे है इस नए कृषि क़ानून का विरोध आंदोलन अब हिंसक रूप लेता जा रहा है किसानों का ऐलान है की आठ दिसम्बर भारत बन्द रहेगा दूसरी तरफ प्रधान मंत्री मोदी व उद्योगपतियों का पुतला फूँकने का भी ऐलान किया है।

ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि वह अन्नदाता, जिसको जनता भगवान का दर्जा देती है, क्या वह सच में इस हिंसक आंदोलन का रचयिता है या किसानों के कंधो पर बंदूक तान कर कोई और ही इस आंदोलन को हिंसक रूप में रच रहा है।
इतना ही नहीं इस आंदोलन के कारण भारत की राजधानी दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ रहा है।इस बीच आज किसानों और सरकार के बीच पांचवीं दौर की वार्ता है.

उत्सुकता इस बात की है कि क्या सरकार किसानों को मना लेगी या किसान अपने आंदोलन पर टिके रहेंगे?

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com