Breaking News
Home / अपराध / फर्रुखाबाद: बदमाशों ने चौकीदार की हत्या कर तंबाकू गोदाम में की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

फर्रुखाबाद: बदमाशों ने चौकीदार की हत्या कर तंबाकू गोदाम में की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता :-   फर्रुखाबाद में शनिवार रात चौकीदार की हत्या व तंबाकू गोदाम में लूट का मामला सामने आया है। यहां कायमगंज के मोहल्ला नुनहाई निवासी शशांक गुप्ता की गांव पट्टिया के पास तंबाकू गोदाम है। रात को पट्टिया निवासी 40 वर्षीय चौकीदार सोवरन रहता था। शनिवार रात वह गोदाम में सो रहा था। तभी देर रात वहां बदमाश घुस गए। बदमाशों ने सिर पर वजनदार वस्तु मारकर उसकी हत्या कर दी।


 

इसके बाद बदमाशों ने गोदम में बने कार्यालय के ताले तोड़कर वहां से नकदी आदि सामान पार कर दिया। सुबह मजदूर वहां काम करने पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। शशांक गुप्ता का कहना है कि वह तिजोरी आदि चेक करने के बाद ही बता सकेंगे कि चोर कितने का माल ले गये।

https://www.youtube.com/watch?v=HlrU_-2U4PI

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com