तीसरे चरण के मतदान के लिए केजरीवाल का 1 मई से रोड शो
News10India
April 26, 2019
ताजा खबर, दिल्ली - एनसीआर, राजनेता
349 Views
गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने तीसरे चरण के प्रचार-प्रसार की रणनीति के लिए अपने आवास पर आम आदमी पार्टी लीडर्स की मीटिंग की । आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि ‘तीसरे चरण में पांच स्तरों पर यह अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 1 मई से चुनावी अभियान के तहत अलग-अलग इलाकें में रोड शो करेंगे जिसके लिए पार्टी अपने कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार करने में लगे हुए है।’
आगे उन्होंने बताया कि ‘कैसे करना है, किस तरह से करना है और क्या करना इन तमाम प्रशनों के लिए रणनीति बनाई जा रही है। इसके लिए मुख्यमत्री आवास पर मीटिंग किया गया। इस दौरान वार्ड लेवल पार्षद अपने-अपने इलाकें में पदयात्रा कर बातचीत करेंगे। लोकसभा उम्मीदवार, विधायक भी अपने अपने क्षेत्र में पदयात्रा कर लोगों से बातचीत करेंगे और नुक्कड़ सभा करेंगे। पार्टी के स्टार कैंपेनर सभाएं भी अब शुरू होगी।’
गोपाल राय ने आगे बताते हुए कहा कि दिल्ली में चुनाव प्रचार के मामले में आम आदमी पार्टी इस समय बीजेपी और कांग्रेस से कहीं आगे चल रही है।
अगर पहले चरण की बात करें तो आप ने पूरी दिल्ली में जनसभाएं और रैलियां आजोजित की। आपको बता दें कि 10 अप्रैल से शुरू किये गये मेगा जनसम्पर्क अभियान 35 लाख लोगों के साथ संवाद किया गया था।