अगर मोदी पुनः लौटे तो इसका जिम्मेदार राहुल गांधी : अरविन्द केजरीवाल
News10India
April 26, 2019
ताजा खबर, राजनेता
311 Views
आम आदमी पार्टी ने अपना घोसणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पार्टी के कई नेता उपलबध थे। अरविन्द केजरीवाल ने अपने घोसणापत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य, आरक्षण, नौकरी और शिक्षा जैसी मुद्दे की बात कही है। उन्होंने बताया कि ‘हम दिल्ली को पूर्ण राज्य घोषित कर के रहेंगे।’ केजरीवाल ने 85 फीसदी दिल्लीवालों के लिए आरक्षण का वादा भी किया है।
इस दौरान केजरीवाल ने आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कहा कि ‘इस बार हम पूरी लगन और मजबूती के साथ मोदी-शाह की जोड़ी को हटाना चाह रहे थे जिसके लिए कांग्रेस से तालमेल बैठने की सोंच थी, लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह से नई-नई शर्तें रखी, उससे साफ़ दिख रहा था की कांग्रेस की मंशा गठबंधन की नहीं है।’
इस दौरान केजरीवाल ने राहुल गांधी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मोदी पुनः सत्ता में आती है तो इसका जिम्मेदार और कोई नहीं राहुल गांधी होंगे।
अरविन्द केजरीवाल के द्वारा किये गए घोषणापत्र :-
दिल्ली में रहने वालों 3 से 18 साल के सभी बच्चों को शिक्षा की गारंटी ….
12 वीं में 60 % से ऊपर सभी बच्चों के लिए दिल्ली के कॉलेज में एड्मिशन की गारंटी …
दिल्ली पुलिस में 33 % महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित …
महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए ट्रायल फ़ास्ट ट्रैक लागु किया जायेगा …
5 मिनट में किसी भी इलाके से फ़ोन करने पर पीसीआर वैन पहुँचने की गारंटी …
दिल्ली पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, सहित अन्य विभागों में 2 लाख वैकेंसी तुरंत भरी जाएगी …
जनलोकपाल बिल समेत सभी 14 बिल जो केंद्र सरकार के पास लंबित है , लागु किया जायेगा …
मॉडल मोहल्ला बिल लाया जायेगा और हर 1 किलोमीटर पर मोहल्ला क्लिनिक होगा …
10 साल के अंदर दिल्ली के हर परिवार के पास अपना घर होगा …