कुछ समय से यह वीडियो सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है। जिसमे एक गांव के कई लोग शेरनी पर ताबड़तोड़ लाठी डंडे वरसा रहे है। दरसल यह मामला उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत के पास स्थति एक गांव का है।
Now "Tiger Lynching"in Pilibhit Tiger Reserve. pic.twitter.com/BS6RFVanFq
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) July 26, 2019
जंहा किसी तरह एक शेरनी जंगल से गांव की तरफ पहुंच गई उसके बाद गांव के स्थानीय लोगो ने हमले की भय के वजह से एक साथ इक्कठ्ठे हो गये शेरनी को चारो ओर से घेर कर ताबड़तोड़ लाठी डंडे वरसाने लगे। हालांकि बुरी तरह चोटिल हो चुकी बुजुर्ग शेरनी हिम्मत कर के उठी जिसके बाद लोग उससे दूर भाग गये लेकिन उसे काफी चोट आयी थी उसके थोड़ी देर के बाद शेरनी ने दम तोड़ दिया। वही दूसरी तरफ देखा जाए तो टाईगर रिजर्व प्रशासन सवालों के घेरे में आ जाता है। आखिर कैसे वन विभाग की निगरानी से निकल कर शेरनी गांव पहुंच जाती जंहा हमले के भय के कारण लाठी डंडे से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी जाती है। जानकारी के मुताबिक़ जब गांव वालो से इस मामले की पूछ ताछ की गई तो उनका कहना था कि शेरनी गांव के लोगो पर हमला कर चुकी है इसी वजह से उसे मारने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। देखना यह है कि ऐसी घटना की जिम्म्मेदारी आखिर किसके सिरे जाती है
EDITOR BY- RISHU TOMAR