गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम रमसल्ला से देसी शराब बनाने वाले को पुलिस ने धर दबोचा। बिहार मेें जहाँ शराब बंदी को नीतीश कुमार सफल बता रहे हैं, वहीं दरभंगा जिला सदर थाना के अंतर्गत रमसल्ला गाँव मेें देसी शराब बना रहे लोगों को पुलिस ने मौके पर ही धर दबौचा।
वहीं पुलिस ने एक प्लैटिना मोटरसाइकिल पर 8 बोतल, लगभग 20 लीटर शराब लेकर होम डिलीवरी करने जा रहे विजय यादव, पिता राम पुकार यादव और भोला यादव भीड़ का लाभ उठा कर भागने मेें सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही हैं, वहीं शराब खरीदने वाले मिथलेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया हैं।
बता दें कि जब विजय कुमार के घर पर छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ। शराब बनाते हुए राजेश सदाय पिता परीक्षण सदाय जोकि सदर थाना के अंतर्गत गाँव भूस्कोल के निवासी है।साथ में देशी शराब बनाने के उपकरण और 10 लीटर दारू भी पाया गया। शराब बनाने का काम पिछले 7 – 8 महीने से चल रहा था और बेच रहा था।
https://www.youtube.com/watch?v=vfH74hheilM
दरभंगा से- वरुण ठाकुर