Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार के बेखौफ बदमाशों ने ट्रेन में दिया लूट की वारदात को अंजाम

बिहार के बेखौफ बदमाशों ने ट्रेन में दिया लूट की वारदात को अंजाम

बिहार से सामने आया एक ट्रेन में लूट की वारदात का मामला। करीब 6 से 7 लोग इस वारदात का शिकार बने। ट्रेन के खुलते ही स्लीपर में बैठे कुछ बदमाशों ने पहले मोबाइल छीन लूटपाट को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना 13 अगस्त शुक्रवार की रात को हुई। यह घटना 08623 अप पटना-रांची- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। बताया जा रहा है कि बदमाशों का गिरोह s1 में यात्रा कर रहा था और जैसे ही गाड़ी नवादा स्टेशन से खुली उससे कुछ दूर पर ही उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। वे सभी बदमाश हथियारों से लैस थे।

इस लूटपाट की वारदात के चश्मदीद गवाह बंगाल पुरुलिया के मोहम्मद हाकिम जो कि एस- 1 कोच के 33 नंबर बर्थ पर सफर कर रहे थे उनका बयान लिया गया और उसी बयान के जरिए आधे दर्जन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी करार दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही जहानाबाद और गया रेल थाने की पुलिस ने रात में ही घटनास्थल का मुआयना किया। रेल डीएसपी मुरारी प्रसाद, जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष लल्लू सिंह, गया रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष का कहना है कि दर्ज कराई गई प्राथमिकी में छह यात्रियों से मोबाइल फोन लूटपाट किए जाने की जानकारी दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के आखरी बजट सत्र का लेखा ।

घटना के बारे में पीड़ित द्वारा बताया गया है कि पटना-हटिया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की रात करीब 9:15 बजे अपने निर्धारित समय से पटना से खुली थी। नदवां स्टेशन से क्रॉस करने के दौरान एक यात्री से बदमाशों ने मोबाइल छीना था। इसके बाद रात करीब 10:45 बजे मखदुमपुर स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली की स्लीपर कोच एस-1 में घुसे अपराधियों के गिरोह ने डरा-धमकाकर लूटपाट शुरू कर दी। आधे दर्जन यात्रियों से मोबाइल फोन लूट लिया और धीमी गति से चल रहे ट्रेन से अपराधी उतर गए।

पीड़ित का कहना है कि कुछ लोगों ने साहस कर अपराधियों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन उन बदमाशों के गिरोह ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और अंधेरे का फायदा उठाते हुए लोग फरार हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन में चल रही पुलिस की स्कॉर्ट पार्टी के आने के बाद वैक्यूम ठीक किया गया और ट्रेन गया जंक्शन पहुंची। गया रेल थाने में सभी पीड़ितों ने अपना बयान दर्ज कराया। जिसके बाद गया पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू की।

About news

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com