सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:- राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी अंधाधुंध पटाखों की बिक्री की जा रही है तो वहीं इस पटाखों कि बिक्री के चलते एक ओर मामला सामने आया जिसमें जगतपुरी में पुलिस आटे कि चक्की चलाने वाले शख्स की दुकान और घर पर बने गोदाम में छापा मारकर 710 किलो पटाखे बरामद किए। आरोपी दुकानदार विशाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जिला पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि जगतपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में एक आटा चक्की चलाने वाला शख्स चोरी छिपे पटाखे बेच रहा है।
आरोपी आटे की चक्की के अंदर पटाखे रखकर बेचता है। पुलिस ने सूचना की पुष्टि के लिए दो लोगों को नकली ग्राहक बनाकर उसकी दुकान पर पटाखे खरीदने के लिए भेजा। पटाखे मिलते ही नकली ग्राहकों ने इशारा कर दिया।
इस बीच पहले से तैयार टीम ने आटा चक्कर पर छापा मारा। चक्की के पीछे आरोपी ने पटाखे रखे थे। इसके अलावा अलमारियों में भी पटाखों को छिपाया गया था। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घर में उसने पटाखों का पूरा गोदाम बनाया हुआ है।
https://www.youtube.com/watch?v=bKhRiPGZf-Y&t=5s