Breaking News
Home / ताजा खबर / साध्वी प्राची के बिगड़ते हुए बोल, कहा पश्चिमी यूपी बन चुका है मिनी पाकिस्तान

साध्वी प्राची के बिगड़ते हुए बोल, कहा पश्चिमी यूपी बन चुका है मिनी पाकिस्तान

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:-   नेता साध्वी प्राची के फिर बिगड़ते बोल सुनने को मिले जिसमें उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी फिर बन गया है मिनी पाकिस्तान । प्रधानमंत्री ने कश्मीर से 370 हटा दी,
अब पश्चिमी यूपी से फतवे जारी करने वालों का भी नंबर लगना चाहिए। अभी तक वह भी देशभर में निडर होकर घूमती थीं, लेकिन लखनऊ में कमलेश तिवारी और मेरठ में वकील की हत्या के बाद वह भी दहशत में हैं।


 

साध्वी ने कहा रामपुर में एक नेता की टिप्पणी का जवाब कमलेश तिवारी ने दिया था, जिसके बदले उनकी हत्या हुई है। वह मंगलवार को अधिवक्ता मुकेश शर्मा के परिजनों को सांत्वना देने मेरठ के कमालपुर गांव पहुंची थीं।


 

बेटियों का दर्द छलका 

अधिवक्ता मुकेश शर्मा की बेटियों का दर्द भी साध्वी प्राची के सामने छलका। कहा कि गांव में रोजाना रात में 12 बजे तक दुकानें खुलती हैं।
शुक्रवार को रात में आठ बजे ही दुकानें बंद हो गई थीं। इससे साफ जाहिर है कि हत्या प्लानिंग करके की गई है। एक विशेष समुदाय के लोगों ने मिलकर उनके पिता की हत्या की है।

https://www.youtube.com/watch?v=bKhRiPGZf-Y&t=5s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com