Breaking News
Home / गैजेट / Google ने भारत में लॉन्च किया, अपना Nest Mini स्मार्ट स्पीकर

Google ने भारत में लॉन्च किया, अपना Nest Mini स्मार्ट स्पीकर

गूगल ने भारत में स्मार्ट स्पीकर्स की रेंज को बढ़ाते हुए अपने नया प्रोडक्ट गूगल नेस्ट मिनी स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर दिया है। गूगल नेस्ट मिनी स्मार्ट स्पीकर को इसी साल अक्टूबर में पिक्सल 4 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था। गूगल नेस्ट मिनी स्मार्ट स्पीकर की भारत में कीमत 4,499 रुपये है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है। बता दें कि गूगल नेस्ट मिनी दो साल पहले लॉन्च हुए गूगल होम मिनी का अपग्रेडेड वर्जन है।


Google Nest Mini स्मार्ट स्पीकर की स्पेसिफिकेशन:-

गूगल नेस्ट मिनी में होम मिनी के मुकाबले थोड़-सा डिजाइन में बदलाव किया गया है। इसके अलावा इसमें हुक भी दिया गया है। साथ ही नया पावर कनेक्टर पोर्ट और केबल भी दिया गया है। बाकी डिजाइन गूगल होम मिनी जैसा ही है। बॉडी फैब्रिक की बनी है।

नए स्मार्ट स्पीकर को लेकर शानदार साउंड और फास्ट परफॉर्मेंस का दावा किया गया है। इसमें मशीन लर्निंग चिप है। गूगल नेस्ट मिनी चॉक और चारकोल कलर वेरियंट में मिलेगा। इसमें यूट्यूब म्यूजिक, स्पॉटीफाई, गाना, जियोसावन और विंक म्यूजिक का सपोर्ट है। बता दें कि गूगल होम मिनी स्पीकर अब सिर्फ 2,999 रुपये में मिल रहा है। गूगल नेस्ट मिनी का सीधा मुकाबला अमेजन इको डॉट से होगा जिसमें एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है।

https://www.youtube.com/watch?v=Oer2byEnGxM

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com