Breaking News
Home / ताजा खबर / अगर आपके फोन में भी मौजूद हैं ये ऐप्स तुरंत डिलीट करें, गूगल ने हटाए प्ले स्टोर से
removed apps

अगर आपके फोन में भी मौजूद हैं ये ऐप्स तुरंत डिलीट करें, गूगल ने हटाए प्ले स्टोर से

नबीला शगुफी की रिपोर्ट

गूगल समय-समय पर अपने ऐप्स की जांच-परख करता रहता है। अभी हाल ही में गूगल ने प्ले स्टोर से लगभग 85 ऐप्स को हटाने के निर्देश दिए हैं। अगर आपके फोन में भी ये ऐप्स हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें।

Easy Universal TV Remote एक ऐप है जो कुछ समय पहले प्ले स्टोर पर मौजूद था लेकिन गूगल ने इस ऐप को हटाने का निर्देश सिक्योरिटी रिसर्चर्स को दिया है। गूगल ने कंपनी को जानकारी दी कि ये खतरनाक ऐप हैं और इन्हें प्ले स्टोर से हटाया जाना आवश्यक है। बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर गेम, टीवी और रिमोट कंट्रोल के सिमुलेटर ऐप्स के तौर पर मौजूद थे। Easy Universal TV Remote ऐप को 50 लाख बार से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है और इस ऐप को यूजर्स के जबरदस्त कमेंट्स और रिव्यूज मिले हैं। ये ऐप्स अलग-अलग डेवलर्पस के हैं और इनकी   apk पब्लिक सर्टिफिकेट भी अलग-अलग है। लेकिन इन सभी ऐप्स का सोर्स कोड एक है।

ट्रेंड माइक्रो सिक्योरिटी रिसर्चस ने इस मामले को  रिपोर्ट किया है। ट्रेंड माइक्रो ब्लॉग में कहा गया है, ‘ये ऐडवेयर फुल स्क्रीन विज्ञापन दिखाने में दक्ष है। ये ऐप्स खुद को हाइड करके रखते हैं और डिवाइस की स्क्रीन और अनलॉकिंग फीचर को भी मॉनिटर करते  हैं। ये ऐप्स मोबाइल डिवाइस के बैकग्राउंड में चलते हैं।

removed apps

इन ऐप्स  को डाउनलोड करने के बाद ये फुल स्क्रीन पॉप ऐड दिखाते हैं और कन्टिन्यू करने के लिए अलग अलग बटन को प्रेस करने को कहा जाता है। हर नए पेज पर एक विज्ञापन होता है।  ये तब तक होगा जब तक ये क्रैश न कर जाएं। कुछ मैलवेयर ऐप्स दिखने के बाद गायब हो जाएगा और मिलेंगे नहीं। .

ये हैं वे  ऐप्स  जिन्हें गूगल ने प्ले स्टोर से हटाने के निर्देश दिए हैंः– — SPORT TV, Prado Parking Simulator 3D, TV WORLD, City Extremepolis 100, American Muscle Car, Idle Drift, Offroad Extreme, Remote Control, Moto Racing, TV Remote, A/C Remote, Bus Driver, Trump Stickers, Love Stickers, TV EN ESPAÑOL, Christmas Stickers, Parking Game, TV EN ESPAÑOL, TV IN SPANISH, Brasil TV, Nigeria TV,  WORLD TV, Drift Car Racing Driving, BRASIL TV, Golden, TV IN ENGLISH, Racing in Car 3D Game, Mustang Monster Truck Stunts, TDT España, Brasil TV, Challenge Car Stunts Game, Prado Car, UK TV, POLSKA TV, Universal TV Remote, Bus Simulator Pro, Photo Editor Collage , Spanish TV, Kisses, Prado Parking City, SPORT TV, Pirate Story, Extreme Trucks, Canais de TV do Brasil, Prado Car 10, TV SPANISH, Canada TV Channels 1, Prado Parking, 3D Racing, TV, USA TV 50,000, GA Player, Real Drone Simulator, PORTUGAL TV, SPORT TV 1, SOUTH AFRICA TV, 3d Monster Truck, ITALIA TV, Vietnam TV, Movies Stickers, Police Chase, South Africa TV, Garage Door Remote, Racing Car 3D, TV, TV Colombia, Racing Car 3D Game, World TV, FRANCE TV, Hearts, TV of the World, WORLD TV, ESPAÑA TV, TV IN ENGLISH, TV World Channel, Televisão do Brasil, CHILE TV

 

 

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com