केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को अपने कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म करने की आरोप में जेल भेजा गया, जिसके चलते आज उनकी बिगड़ती हालत के दौरान आज सुबहा 7 बजे एंजियोग्राफी के लिए कारगर से पीजीआई लखनऊ भेज दिया गया ।
सीने में दर्द कि शिकायत के चलते स्वामी चिन्मयानंद को एसजीपीआई के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टर इसकी जांच में लगे हुए हैं। पीजीआई के सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि उनकी स्थिति सामान्य हैं ओर डॉक्टर शाम को उनकी पूरी जानकारी देंगे।
बीते कल रविवार को चिन्मयानंद से मिलने भाजपा के पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ओर ददरौल भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र पाल सिंह पहुंचे। दोनों ही नेता ने उनका हाल चाल जाना ओर उनकी बीमारी को लेकर जेल अधीक्षक से उन्हें केजीएमसी लखनऊ रेफर कराए जाने कि मांग की थी । वहीं एसएस कॉलेज व एसएस लॉ कॉलेज से कोई भी स्वामी से मुलाक़ात करने नहीं पहुंचा ।
खबर मिली है कि यौन शोषद के आरोप में चिन्मयानंद का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। डॉक्टर ने एंजियोग्राफी के लिए उन्हें केजीएमसी रेफर करने को कहा था लेकिन जिला प्रशासन ओर एसआईटी उनकी गिरती हालात को नजरंदाज कर रहा है।
उन्होंने इसके साथ ये भी कहा कि अगर स्वामी को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार जिला प्रशासन ओर एसआईटी होगी। उन्होंने इलज़ाम लगाते हुए कहा कि फिरौती मांगते हुए 3 युवकों की गिरफ्तारी तो हो गई, लेकिन मुख्य आरोपी छात्रा की गिरफ्तारी अबतक नहीं की गई जबकि वीडियो में यह साफ हो रहा है कि छात्रा व अन्य आरोपियों ने भी फिरौती मांगने की बात स्वीकार की है।
उन्होंने कहा कि एसआईटी की टीम ने जो जांच की हैं उसमे पक्षपातपूर्ण नजर आ रही हैं। इसलिए उन्होंने फिरौती मांगने वाले छात्रा समेत सभी अभियुक्तों प्र एनएसए के तहत कार्यवाही की मांग की ओर स्वामी कि बिगड़ती हालात के चलते उन्हें केजीएमसी लखनऊ भिजवाए जाने की मांग की।
Written By: Prachi Jain
https://www.youtube.com/watch?v=2UMjmOahyws&t=107s