नए साल की शुरुआत अब बस कुछ ही दूर है। दिसंबर का महीना खत्म होते होते लगातार मौसम के लिहाज से कठोर होता जा रहा है। पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी से एक तरफ जहां स्थानीय लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर पर्यटकों के लिए ये मौसम खुशगवार साबित हो रहा है.
इसी बीच रविवार को वैष्णों देवी धाम में मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली है। इसके साथ ही मौसम में और बदलाव आने की आशंका जताई जा रही है। वैष्णो देवी धाम में बर्फबारी से ना सिर्फ भक्तों में उत्साह दिखाई दिया बल्कि धाम की सुंदरता में ये बर्फ चार चांद लगाती दिखाई दी।
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग के के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में अभी और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर शीत लहर का दौर 29 दिसंबर के बाद लौटेगा। मौसम विभाग कीआशंका के मुताबिक पहाड़ों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाके के लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में सर्दी का सितम बढ़ेगा।