Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मस्जिद के इमाम ने 8 साल की मासूम का किया दुष्कर्म,पूरा मामला जानिए?

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मस्जिद के इमाम ने 8 साल की मासूम का किया दुष्कर्म,पूरा मामला जानिए?

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है।बताया जा रहा है कि किसनी थाना इलाके के एक गांव में एक मस्जिद के इमाम ने आठ साल की बच्ची के साथ रेप किया है।इसके साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी इमाम ने पीड़िता को कुरान की कसम भी खिलाई कि वो इस बारे में किसी को नहीं बताए।

बताया जा रहा है कि जब लड़की घर पहुंची,तो उसके शरीर से काफी खून बह रहा था और जब उसके परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की।फिलहाल मैनपुरी पुलिस ने आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और साथ ही बच्ची को इलाज और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है।

आपको बता दें कि 52 साल का आरोपी इमाम जमाल अहमद पिछले दस साल से मस्जिद का प्रभारी है और यहां पर बच्चों को पढ़ाता है।यहां पर पीड़ित लड़की पढ़ने के लिए मस्जिद जाती थी।इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।आरोपी से इस मामले में पूछताछ भी की है।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com