Breaking News
Home / अपराध / वृद्ध महिला के साथ क्रूरता मामले में दिवंगत गूर की बेटी ही निकली सूत्रधार, जांच में बड़ा खुलासा

वृद्ध महिला के साथ क्रूरता मामले में दिवंगत गूर की बेटी ही निकली सूत्रधार, जांच में बड़ा खुलासा

सेंट्रल डेस्क सीमन गुप्ता :-   हिमाचल के मंडी में वृद्ध महिला के चेहरे पर कालिख पोतने और जूतों का हार पहनाकर पूरे गांव में घुमाने के प्रकरण का सूत्रधार कोईऔर नहीं बल्कि मूल माहूनांग (सरकाघाट की गाहर पंचायत का बैरा इलाका) के दिवंगत गूर की 22 वर्षीय बेटी निकली। देव आस्था केनाम पर यह कारनामा इसलिए किया गया, क्योंकि अंधविश्वासी और रूढ़िवादी सोच यह नहीं चाहती थी कि क्षेत्र में उनके देवता केसिवाय किसी और देवता का पूजन हो, जिससे बरसों से चली रही उनकी प्रभुसत्ता और कमाई कम हो। पुलिस के दावों के अनुसारइसी सोच को लेकर बुजुर्ग महिला के साथ क्रूरता हुई।

  वृद्धा अपने घर में किसी अन्य नागदेवता की पूजा करती थी। ये मूल माहूंनाग केनाम पर दुकानदारी चलाने और उनके प्रति अंधविश्वासी आस्था रखने वालों को बर्दाश्त नहीं था। आरोप है कि गूर की बेटी ने ऐसेअंधविश्वासी ग्रामीणों, कार कारिंदों के साथ षड्यंत्र रचा और जादूटोने के नाम पर बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।


 

दबदबा कायम रखने के लिए महिला के साथ क्रूरता की। इससे केवल देव समाज का नाम बदनाम हुआ है, बल्कि देवभूमि के नाम सेहिमाचल की पहचान भी दागदार हुई है। उधर, अंधविश्वासियों पर शिकंजा कसे जाने के बाद देव आस्था के नाम पर प्रताड़ित ग्रामीणअब खुलकर सामने आने लगे हैं। सोमवार को एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने पुलिस में इस संदर्भ में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत केबाद मामले में आरोपियों पर एक और एफआईआर दर्ज कर ली है।

शिक्षक के घर को भी जलाने की हुई थी कोशिश 

पुलिस को दी गई शिकायत में सेवानिवृत्त शिक्षक जयगोपाल ने कहा है कि सात नवंबर को अपने आपको मूल माहूंनाग (सरकाघाट कीगाहर पंचायत का बैरा इलाका) के कथित गूर, कारकारिंदों, कमेटी और कुछ अंधविश्वासी ग्रामीणों ने उसके घर में तोड़फोड़ की औरउसका घर जलाने की कोशिश की।

यह सब इसलिए किया गया कि उसने घर में मां सरस्वती की स्थापना की थी और उसकी पूजा करते है। वह नहीं चाहते थे कि मूलमाहूंनाग के सिवाय क्षेत्र में किसी और देवीदेवता की पूजा हो।


 

देव प्रकोप के डर से वापस ली थी शिकायत

 सेवानिवृत्त शिक्षक के सात नवंबर को इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत सौंपी थी। पुलिस मौके पर भी पहुंची, लेकिन देव रथलेकर उनके पास लोग पहुंच गए और देव प्रकोप का भय दिखाया गया, जिस पर उन्होंने  पुलिस को सौंपी शिकायत वापस ले ली। 

मौके पर पहुंचे एसपी, दर्ज किए बयान

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने सोमवार को उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां वृद्धा के चेहरे पर कालिख पोतकर उसे घुमाया गया। इसदौरान कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए। वहीं, शांति व्यवस्था बनाए रखने का ग्रामीणों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस हरपहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=D3MqPGsdTzQ

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com