Breaking News
Home / ताजा खबर / भारतीय रूपये को भी अब दुबई के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लेनदेन के लिए स्वीकार किया गया।

भारतीय रूपये को भी अब दुबई के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लेनदेन के लिए स्वीकार किया गया।

दुबई में रहने के वाले भारतीय नागरिको के लिए यह एक अच्छी खबर है। सयुंक्त अरब अमीरात के एक नामचीन समाचार पत्र के मुताबिक दुबई के हवाई अड्डों पर भारतीय रूपये के लेनदेन को स्वीकार कर लिया गया। सूत्रों केअनुसार भारतीय मुद्रा के लेनदेन को स्वीकार किया जाना, भारत से आने वाले पर्यटकों के लिये अच्छी खबर है। क्योंकि उन्हें रूपये को दूसरी मुद्राओ में परिवर्तित कराने के चलते बड़ी राशि गंवानी पड़ती थी।

Image result for dubai airport and indian currency both images


गल्फ न्यूज़ समाचार पत्र की खबर के मुताबिक़ भारतीय मुद्रा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सभी तीनो टर्मिनल और ‘अल मख्तूम हवाई अड्डे ‘ पर स्थित ड्यूटी फ्री दुकान के एक कर्मचारी ने समाचार पत्र को बताया। उन्होंने कहा कि हमने भारतीय रूपये लेना शुरू कर दिया है। खबर के मुताबिक़ पिछले साल दुबई हवाई अड्डे से लगभग 9 करोड़ यात्री गुजरे थे, इनमे 1.22 करोड़ भारतीय थे। भारतीय यात्रियों  को इससे पहले दुबई हवाई अड्डे पर ड्यूटी फ्री दुकानों खरीदारी के लिए समान की कीमत डॉलर,दिरहम या यूरो में कीमत चुकानी पड़ती थी,लेकिन अब यंहा भारतीय रूपये को भी दुबई हवाई अड्डे पर ड्यूटी फ्री दुकानों के लिए मान्य किया जा चुका है। रूपये को दुबई की ड्यूटी फ्री दुकानों के लिए स्वीकार की जाने वाली 16 मुद्रा बताई जा रही है।

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com