Breaking News
Home / गैजेट / iphone के नए एडिशन में नहीं मिलेगा चार्जिंग पोर्ट, देखे कैसे होगा चार्ज

iphone के नए एडिशन में नहीं मिलेगा चार्जिंग पोर्ट, देखे कैसे होगा चार्ज

साल 2021 में लॉन्च होने वाले एपल बड़े बदलाव के साथ आने वाले हैं। अभी तक 2021 में लॉन्च होने वाले आईफोन की डिजाइन और साइज को लेकर ही रिपोर्ट्स सामने आ रही थी लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नए आईफोन में चार्जिंग पोर्ट नहीं मिलेगा। इसकी जानकारी एपल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ (Ming-Chi Kuo) ने दी है।
मिंग का एक लेख 9to5Mac में प्रकाशित हुआ है जिसमें कहा गया है कि साल 2021 में लॉन्च होने वाले आईफोन में लाइटेनिंग पोर्ट नहीं मिलेंगे। मिंग का कहना है कि लाइटेनिंग पोर्ट को यूएसबी टाइप-सी बदला नहीं गया है, बल्कि पूरी तरह से चार्जिंग पोर्ट को हटा दिया गया है।

ऐसे में 2021 में लॉन्च होने वाले आईफोन में सिर्फ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा और यदि सच में ऐसा होता है एपल द्वारा किसी प्रोडक्ट में यह सबसे बड़ा बदलाव होगा। बता दें कि मिंग की रिपोर्ट आमतौर पर गलत नहीं होती है।

जैसा कि 2021 में लॉन्च होने वाले आईफोन में चार्जिंग पोर्ट नहीं मिलेगा। ऐसे में डिजाइन को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। चार्जिंग पोर्ट नहीं मिलने के कारण डाटा ट्रांसफर भी वायरलेसली ही करना होगा। साथ ही इसका असर चार्जिंग केबल बनाने वाली कंपनियों पर भी पड़ेगा।

 


 

गौरतलब है कि एपल ने पहली बार आईफोन 5 सीरीज के साथ लाइटेनिंग पोर्ट को पेश किया था। इसके बाद हर साल एपल ने अपने आईफोन के साथ कई नए बदलाव किए। साल 2013 में जब आईओएस 7 का अपडेट आया तो आईफोन का इंटरफेस पूरी तरह से बदल गया था।

https://www.youtube.com/watch?v=oPaI-rn9ga8

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com