Breaking News
Home / खेल / INDvWI: कोहली के कहर के बाद अमिताभ बोले- बोला था विराट को मत छेड़, पन सुनताइच किधर है तुम

INDvWI: कोहली के कहर के बाद अमिताभ बोले- बोला था विराट को मत छेड़, पन सुनताइच किधर है तुम

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  भारत-वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शुक्रवार की रात विराट के तूफान में कैरेबियाई टीम के 207 रन का लक्ष्य भी बौना साबित हुआ। कप्तान कोहली के 94 रन की नाबाद पारी के बूते टीम इंडिया ने पहला टी-20 छह विकेट से अपने नाम किया।

विंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन बनाए। भारतीय फिल्म के महानायाक अमिताभ बच्चन ने हैदराबाद टी-20 के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को विराट कोहली से न भिड़ने की नसीहत दी है। बल्लेबाजी के दौरान विराट का मैदान पर गुस्सैल रूप देखने को मिला जब, कैरेबियाई पेसर विलियम्स उनसे टकरा गए।


 

अमिताभ बच्चन ने मैच खत्म होने के बाद अपनी फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ का एक डायलॉग ट्वीट करते हुए लिखा- यार कितनी बार बोला मई तेरे को.. की विराट को मत छेड़, मत छेड़, मत छेड़ …पन सुनताइच किधर है तुम, अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में। देख देख.. वेस्टइंडीज का चेहरा देख, कितना मारा उसको, कितना मारा।

दरअसल, 29 वर्षीय दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज विलियम्स का यह 22वां इंटरनेशनल टी-20 मैच था और इस मैच में बेहद महंगे साबित हुए। वे अपने चार ओवर पूरे भी कर नहीं पाए इसके बावजूद वे इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अपने देश के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। उन्होंने 3.4 ओवरों में 60 रन लुटाए और वे एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए।

13वें ओवर में कोहली और केसरिक विलियम्स आधी पिच पर एक-दूसरे से लगभग टकरा से गए थे क्योंकि गेंदबाज गेंद पर झपट रहा था और बल्लेबाज एक रन के लिए छोर बदलने में लगे थे। कोहली ने तुरंत अंपायर से शिकायत की। विलियम्स ने माफी मांगते हुए सीधे हाथ उठाया, लेकिन कोहली की आक्रामकता अचूक थी।


 

विलियम्स ने 2017 में जमैका में जब विराट कोहली को आउट किया था तो उन्होंने नोटबुक स्टाइल में सेलिब्रेट किया था। विराट ने जब इस मैच में भारतीय पारी के 16वें ओवर में दूसरी गेंद पर चौका लगाया और फिर तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। विराट ने इसके बाद नोटबुक सेलिब्रेशन के जरिए विलियम्स से हिसाब चुकता किया।

https://www.youtube.com/watch?v=oPaI-rn9ga8&t=18s

About News10India

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का किया वादा।

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो- शोरो से चल रहीं हैं , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com