भारतीय टीम विश्व कप के दौरान सेमीफाइनल तक का सफर पूरा किया था। जिसके बाद उनके सफर पर न्यूजीलैंड ने विराम लगा दिया। वहीं 3 अगस्त से शुरू हो रहे इंडिया और वेस्टइंडीज के सीरीज के बाद भारतीय टीम के प्रमुख फील्डिंग कोच आर.श्रीधर का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा ह
जिसके बाद बीसीसीआई ने नए फील्डिंग कोच के लिए आवेदन मांगे है। देश के बहुत सारे पूर्व खिलाडियों ने फील्डिंग कोच की दौड़ में आवेदन किया है जिसमें फील्डिंग के जाने-माने हस्ती दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज “जोंटी रोड्स” ने भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच पद के लिए आवेदन किया है। वह इस पद के लिए आवेदन करने वाले सबसे हाईप्रोफाइल आवेदकों में से एक है। उन्होंने बताया कि ‘मैंने भारत के क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए आवेदन किया मुझे और मेरी पत्नी को भारत से बहुत प्यार है और इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है। इतना ही नहीं हमारे दो बच्चे का जन्म भी भारत में ही हुआ है।’
आपको बता दें कि 90 के दशक में फील्डिंग के मामले में जोंटी रोड्स सर्वश्रेस्ट क्षेत्ररक्षण में से एक थे और आईपीएल के दौरान भी उनको मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच के रूप में कार्यरत रह चुके हैं। तो ऐसा माना जा रहा है कि आर.श्रीधर के बाद जोंटी रोड्स टीम इंडिया के नए फील्डिंग कोच बन सकते हैं।