Breaking News
Home / ताजा खबर / इस टीम ने टी-20 में बना दिया रनो का अंबार

इस टीम ने टी-20 में बना दिया रनो का अंबार

इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट लीग में एक टीम ने दूसरी बार 250 रन से ज्यादा का आंकड़ा छुआ जोकि ऐसा पहली बार हुआ है। यह अपने आप में एक अनूठा रिकार्ड है।

आपको बता दें कि बुधवार को ग्रेस रोड मैदान पर यॉर्कशायर और लिकेस्टरशाय की टीम आमने-सामने थी। यॉर्कशायर ने पहले खेलते हुए 2 विकेट खोकर 255 रन बनाए। इसमें कप्तान कैडमोर नवादा 96 रन की पारी खेला जबकि कप्तान के अलावा एडम रीस ने 69 रन और निकोलस पूरन ने 67 रनो का योगदान दिया। दोनों ने अपने टीम के कप्तान टॉम कॉलर के साथ मिलकर 100-100 रनो की साझेदारी की।

लिकेस्टरशाय की ओर से कोई साझेदारी नहीं हुई बावजूद इसके टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना डाले और इस तरह से लिकेस्टरशाय 54 रन से मैच हार गए। आपको बता दें कि 2017 में जब यॉर्कशायर ने 260 रन बनाए थे उस दौरान उन्होंने 4 विकेट खोए थे।Related image

जबकि 2019 में उन्होंने 255 रन बनाए। यॉर्कशायर के अलावा आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु केवल एक बार 250 रन से ज्यादा बनाये है उस दौरान क्रिस गेल ने 175 रन बनाए जबकि अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो टी-20 की एक पारी में ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में 248 रन बनाए है।


About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com