Breaking News
Home / ताजा खबर / किसानों पर कड़वा बोलकर फंसीं कंगना, दिलजीत दोसांझ ने दिया करारा जवाब

किसानों पर कड़वा बोलकर फंसीं कंगना, दिलजीत दोसांझ ने दिया करारा जवाब

कंगना रनौत लगातार किसी ना किसी वजह को लेकर ना सिर्फ सुर्खियों में रहती हैं बल्कि कई बार वो विवादों के बीच भी घिरती दिखती हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है किसान आंदोलन को लेकर की गई कंगना की टिप्पणी की वजह से…। किसान आंदोलन को लेकर किए गए कंगना के एक ट्वीट पर अब जमकर बवाल हो रहा है।

हाल ही में कंगना ने प्रदर्शन में शामिल होने वाली बुजुर्ग महिला को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। हालांकि उन्होंने किसी और के फोटो पर किसी और के बारे में लिखा था। लेकिन इसके बाद अब वो यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। इसके बाद सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने कंगना पर निशाना साधा। दिलजीत ने महिंदर कौर नाम की दादी का वीडियो शेयर करते कंगना के ट्वीट की कहानी को खारिज किया और कंगना पर जमकर जुबानी वार किए। इसके बाद कंगना ने भी दिलजीत पर जवाबी वार में कई तीखी बातें लिखीं।

लेकिन इस सब पर दिलजीत ने फिर तंज कसा और लिखा कि झूठ बोलना और फिर लोगों को भड़काना, उनकी भावनाओं के साथ खेलना, ये सब तो आप अच्छे से जानती हैं कंगना जी। वहीं कंगना ने दिलजीत को  पालूत कह दिया था।इसे लेकर दिलजीत ने लिखा कि तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की है, क्या तू सभी की पालतू है?।

इसे लेकर अब ट्विटर पर जंग छिड़ती दिख रही है। दिलजीत को बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से समर्थन हासिल हो रहा है तो वहीं कई लोग खुलकर कंगना पर निशाना साध रहे हैं। स्वरा भास्कर से लेकर अंगद बेदी तक, कई सेलेब्स ने खुलकर दिलजीत का सपोर्ट किया है। सोशल मीडिया पर सभी के ये ट्वीट वायरल हो रहे हैं।

अब ये लड़ाई सिर्फ कंगना और दिलजीत के बीच ना होकर दो खेमों के बीच की जुबानी जंग बन चुकी है। दोनों स्टार्स के फैन्स एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं और ये विवाद लगातार वायरल हो रहा है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com