12 मई को छठे लोकसभा चुनाव का मतदान सम्पन हुआ। चिलचिलाती धूप में भी लोग मतदान करने पहुंचे। नेता हो या अभिनेता या हो क्रिकेटर सबको वोट करते देखा गया। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में रविवार के दिन छठे चरण का मतदान हुआ। जहां लोगों के बीच इस बार वोट को लेकर उत्साह कम देखा गया। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 से तुलना किया जाये तो दिल्ली में 5.09 % वोटरों में गिरावट आयी है। महज 60.21% लोग ही वोट करने पहुंचे।
दिल्ली के सीईओ डॉ. रणवीर सिंह ने कहा ‘उम्मीद के अनुसार वोटिंग इस बार कम रही, कुछ फैक्टर्स के चलते लोगो ने वोट नहीं किया। जिसका एक सबसे बड़ा कारण रविवार के दिन वोटिंग होना। जिस वजह से लोग हॉलिडे मनाने एक जगह से दूसरे जगह चले गए होंगे।’
वोट को लेकर नेता, अभिनेता और क्रिकेटर के बीच काफी उत्साह देखने को मिला।
विराट कोहली :- विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है। विराट कोहली 30 मई से शुरू होने जा रहे इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के मद्देनज़र रखते हुए फिलहाल अपने फॅमिली के साथ टाइम बिता रहे है। रविवार को देश के सबसे बड़े पर्व के दौरान कोहली को लोगों के बीच वोटिंग करने के लिए कतार में खड़ा देखा गया। वोट गिराने के बाद उन्होंने सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
राहुल गांधी :- 12 मई रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उजला कुर्ता और उजला पाजामा में तुग़लक़ लेन रोड से पैदल चलकर ‘औरंज़ेब’ लेन पहुंचे, जहां उन्होंने अजय माकन के पक्ष में मतदान किया। कुछ देर के बाद सोनिया गांधी को भी देखा गया।
प्रियंका गांधी :- चुनावी सभाओ को छोड़ प्रियंका भी वोट करते हुए लोधी रोड पर दिखी । जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लोगों को वोट करने की अपील की।
सपना चौधरी :- मशहूर डांसर ‘सपना चौधरी’ भी हाथ में लगी स्याही दिखाते हुए लोगों से वोट करने की अपील की।
फिल्म एक्टर “सिद्धार्थ मल्होत्रा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू” जैसे बॉलीवुड के हस्ती भी अपने-अपने परिवारों के साथ मिलकर मतदान कर अपने हाथों पर लगे स्याही दिखाते हुए लोगों से बड़ी संख्या में वोट देने की अपील की।
जिसके बाद कुछ बड़े नेता को भी मतदान करते देखा गया।
“राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद” ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को राष्ट्रपति भवन के अंदर बने पोलिंग बूथ में मतदान करते दिखाई दिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, विजेंद्र गुप्ता, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आदि ने परिवारों के साथ मिलकर वोट दिया और लोगों से भी अपील करते नज़र आये।
Howdy I am so thrilled I found your web site, I really found you by error, while I was researching on Askjeeve for something else,
Nonetheless I am here now and would just like to say thank you for a tremendous post and a all round entertaining blog (I also
love the theme/design), I don’t have time to look over it all at the
moment but I have saved it and also added in your RSS feeds, so when I have time I will be
back to read much more, Please do keep up the fantastic job. https://Www.hickoryfoodfactory.com/