सेंट्रल डेस्क प्राची जैन: भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को पहले गेंदबाजी सौंपी। समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 24.3 ओवर्स के बाद सात विकेट के नुकसान पर महज 82 रन बना लिए हैं। नईम हसन (8) और मेहदी हसन (0) क्रीज पर मौजूद हैं।
बांग्लादेश का फ्लॉप शो
पिंक बॉल से इशांत शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इशांत ने इमरुल काएस को एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया। इमरुल कयेस 4 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव ने एक ही ओवर में मोमिनुल हक (0) और मोहम्मद मिथुन (0) को शून्य पर आउट किया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने शून्य पर ही मुश्फिकुर रहीम को बोल्ड कर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा दिया।
बांग्लादेशी टीम अभी इतने झटकों से उबर ही नहीं पाई थी कि उमेश यादव ने शादरान इस्लाम (29) को पवेलियन भेज बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटा दी। बांग्लादेश का स्कोर जैसे-तैसे 60 रन के योग तक पहुंचा ही था कि इशांत शर्मा ने भारत को छठी सफलता दिला दी। इशांत की गेंद पर महमुदूल्लाह ने खड़े-खड़े शॉट लगाया और बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद ऋधिमान साहा के पास पहुंची। साहा ने दाईं तरफ डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा। 27 गेंदों में 24 रन बनाकर लिटन दास शमी की घातक बाउंसर खाने के बाद रिटायर्ट-हर्ट हुए। इसके बाद 23.5वें ओवर में इशांत शर्मा ने बांग्लादेश को सातवां झटका दिया। इशांत ने इबादत हुसैन (1) क्लीन बोल्ड कर दिया।
यह दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट है। भारत ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं। सात साल के इंतजार के बाद अब आज से भारत में टेस्ट क्रिकेट के ‘गुलाबी’ होने की शुरुआत हुई।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ग्राउंड पहुंचीं और दोनों टीमों के कप्तान ने अपने खिलाड़ियों से उनका परिचय कराया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मैच का लुत्फ लिया।
हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले दिन के खेल का आगाज किया। यहां इन दोनों ने ईडन बेल बजाकर खेल की शुरुआत की आधिकारिक घोषणा की। मैच आधिकारिक तौर पर दोपहर एक बजे शुरू हुआ। इससे पहले, दोनों देशों का राष्ट्रगान बजा और दर्शकों ने पूरे जोश के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया।
भारतीय टीम का अपने पहले दिन-रात्रि टेस्ट में पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इंदौर में हुआ पहला टेस्ट भारत ने तीन दिन में पारी और 130 रन से जीता था। विराट ब्रिगेड के पास घर में लगातार 12वीं सीरीज जीतने का शानदार मौका है। खिलाड़ियों के लिए सूर्यास्त के बाद ओस भी चुनौती होगी। देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह दोनों टीमें और मैदानकर्मी गुलाबी गेंद की चुनौती से निपटते हैं।