Breaking News
Home / Uncategorized / Vivo U20 भारत में हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ

Vivo U20 भारत में हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ

वीवो ने भारत में यू20 (Vivo U20) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, दमदार प्रोसेसर और बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ने इससे पहले वीवो यू10 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

Vivo U20 की कीमत:-
वीवो को इस फोन को 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की 10,990 रुपये और 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की 11,990 रुपये कीमत रखी है। ग्राहक इस फोन को रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वहीं, इस फोन की सेल 28 नवंबर से शुरू हो जाएगी।

Vivo U20 की स्पेसिफिकेशन:-
कंपनी ने इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। साथ ही इस फोन को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिला है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड पाई और फनटच ओएस 9 पर काम करता है।

 


 

Vivo U20 का कैमरा:-
कंपनी ने वीवो यू20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, यूजर्स को फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है।

Vivo U20 की कनेक्टिविटी और बैटरी:-
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G एलईटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

https://www.youtube.com/watch?v=ahTBVxr5gsQ&t=21s

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com