Breaking News
Home / ताजा खबर / अमित शाह का कांग्रेस पर तंज कहा कांग्रेस के 50 साल पर भाजपा के पांच साल का पलड़ा भारी

अमित शाह का कांग्रेस पर तंज कहा कांग्रेस के 50 साल पर भाजपा के पांच साल का पलड़ा भारी

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:-   महाराष्ट्र की एक रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच साल में नक्सलवाद की समस्या पर लगाम कसी है। शाह ने राहुल गांधी से सवाल किया, आपकी चार पीढ़ियों ने देश में 70 साल तक शासन किया, आदिवासियों के लिए आपने क्या किया?


 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को महाराष्ट्र में अपने कामकाज का हिसाब देना चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 समाप्त करने को तैयार नहीं थी, प्रधानमंत्री मोदी ने यह कर दिया।

शाह ने कहा- मैं शरद पवार और राहुल बाबा को कहना चाहता हूं कि आप जरा आहेरी की मेरी जनता के सामने हिसाब-किताब लेकर आइए, कि आपने महाराष्ट्र, विदर्भ और आहेरी के लिए क्या किया है? मैं कहना चाहता हूं कि आपके 50 साल और हमारे पांच साल, हमारा पलड़ा भारी है।


 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का काम किया है। कांग्रेस और एनसीपी कहती है कि महाराष्ट्र का इससे क्या लेना देना। शिवाजी महाराज और वीर सावरकर का ये प्रदेश है। इस धरती के सपूतों ने राष्ट्र की सुरक्षा में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

https://www.youtube.com/watch?v=5W9YjnwglAw

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com