इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 13वें सीजन के आज चौथा मैच होने वाला है। मंगलवार शाम को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह में होगा। देश में फैली कोरोना महामारी को वजह से इस साल आईपीएल भारत में ना होकर दुबई में खेला जा रहा है। इस सीजन में सीएसके का ये दूसरा मैच होगा। जिसमें ते देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस की तरह इस बार भी सीएसके राजस्थान रॉयल्स को हरा पाती है या नहीं। वहीं इस मैच से राजस्थान की टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
कहां और कितने बजे होगा आईपीएल का चौथा मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आज का मुकाबला शारजाह में होने वाला है। ये मुकाबला भारत के टाइम के अनुसार शाम 7.30 खेला जाएगा। वहीं इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे हो जाएगी।
कहां देखा जा सकता है आज का मैच
चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच का ये दिलचस्प मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देख सकते हैं।