Breaking News
Home / खेल / LIVE INDvBAN: टीम इंडिया को लगा छठा झटका, कप्तान कोहली 136 रन बनाकर आउट

LIVE INDvBAN: टीम इंडिया को लगा छठा झटका, कप्तान कोहली 136 रन बनाकर आउट

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  भार टीम अपने पहले दिन के स्कोर 3/174 रन से आगे खेलना शुरू करने वाली है। दिन के दूसरे ओवर में विराट के बल्ले से निकला पहला चौका। ताईजुल की लेंथ बॉल को लेग साइड पर भेजते हुए शानदार चौका। भारत का स्कोर: 47.4 ओवर्स में 179/3, विराट कोहली (65), अजिंक्य रहाणे (23)

अगले ओवर में विराट का एक और जोरदार प्रहार। आज यह बल्लेबाज अलग रंग में नजर आ रहा है। अल-अमीन हुसैन की गेंद पर शानदार ड्राइव। भारत का स्कोर: 48.4 ओवर्स में 184/3, विराट कोहली (69), अजिंक्य रहाणे (23)

विराट को देखकर रहाणे को भी जागा जोश। उनके बल्ले से आज के दिन का निकला पहला चौका। अली-अमीन की गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने भी जमाया चौका। भारत का स्कोर: 51 ओवर्स में 194/3, विराट कोहली (73), अजिंक्य रहाणे (29)


 

54.2 ओवर्स में भारत के 200 रन पूरे…अल-अमीन की गेंद पर दो रन चुराते हुए विराट ने बांग्लादेश पर भारत की लीड 94 हो गई।

नई गेंद से बांग्लादेशी गेंदबाज कोई कमाल दिखाने से अबतक विफल। लीड अब 104 रन की हो चुकी है। भारत का स्कोर: 57 ओवर्स में 210/3, विराट कोहली (80), अजिंक्य रहाणे (38)

अजिंक्य रहाणे की 22वीं फिफ्टी…59.3 ओवर में एक रन चुराते हुए रहाणे ने यह मुकाम हासिल किया। यह अजिक्य का लगातार पांचवां अर्धशतक। भारत का स्कोर: 60 ओवर्स में 225/3, विराट कोहली (83), अजिंक्य रहाणे (50)

अजिंक्य रहाणे आउट…69 गेंदों में 51 रन बनाकर पारी का अंत। यह इस डे-नाइट टेस्ट मैच में किसी स्पिनर को मिला पहला विकेट। ताईजुल इस्लाम की गेंद को कट करने के प्रयास में बल्ले का ऊपरी किनारा लगा जिसे लपकने में इबादत हुसैन ने कोई गलती नहीं की। भारत का स्कोर: 61 ओवर्स में 236/4, विराट कोहली (89), रवींद्र जडेजा (0)। लीड अब 130 रन की हो चुकी है।

विराट कोहली ने ठोका टेस्ट करियर का 27वां शतक। गुलाबी गेंद से सैकड़ा जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली। भारत का स्कोर: 67.3 ओवर्स में 255/4, विराट कोहली (100)  रवींद्र जडेजा (07)। लीड अब 149 रन की हो चुकी है।

विराट कोहली ने की चौके की बरसात। 71वें ओवर की शुरुआती चार गेंदों में लगातार चार चौके। अबू जायेद के इस ओवर से भारत को मिले 19 रन। भारत का स्कोर: 71 ओवर्स में 279/4, विराट कोहली (123), रवींद्र जडेजा (9)

भारतीय बल्लेबाजों के आगे बांग्लादेशी गेंदबाज पस्त नजर आ रहे हैं। मेहमान टीम की हर रणनीति फेल साबित होती हुई। भारत का स्कोर: 74 ओवर्स में 281/4, विराट कोहली (124), रवींद्र जडेजा (10)


 

लंच तक का खेल खत्म…शुरुआती दो सत्रों में भारतीय टीम पूरी तरह हावी साबित हो रही है। इस ओवर में एक रन लेते हुए कोहली ने भारत को 289/4 तक पहुंचाया।

आउट: लंच के ठीक बाद जडेजा ने अपना विकेट फेंका। अबू जायेद की अंदर आती गेंद उनका ऑफ स्टंप उखाड़ ले गई। जडेजा ने 12 रन बनाए। भारत का स्कोर: 76.2 ओवर्स में 289/5, विराट कोहली (130), ऋधिमान साहा (0)

आउट: 80वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली पवेलियन लौटे। इबादत हूसैन की गेंद को विराट कोहली डीप स्कावयर लेग के उपर से खेलना चाहते थे, गेंद सीमा रेखा पार नहीं कर पाई और हवा में छलांग लगाकर तैजुल इस्लाम ने बेहतरीन कैच लपका। कोहली ने 136 रन बनाए। भारत का स्कोर: 80.3 ओवर्स में 309/6, अश्विन (0), ऋधिमान साहा (13)

https://www.youtube.com/watch?v=z9UKtwrTHRM

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com