Breaking News
Home / गैजेट / Samsung के फोनो पर मिलरहे है,आकर्षक ऑफर 14,000 रुपये तक की छूटक की छूट

Samsung के फोनो पर मिलरहे है,आकर्षक ऑफर 14,000 रुपये तक की छूटक की छूट

यदि आप भी सैमसंग के स्मार्टफोन को खरीदने के लिए किसी सेल या ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी स्मार्टफोन के 10 साल पूरे होने के खास मौके पर बंपर सेल का आयोजन किया है। इस सेल में कई स्मार्टफोन पर छूट के साथ भारी कैशबैक भी मिल रहा है। सैमसंग का यह ऑफर 23 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक गैलेक्सी सीरीज के सभी फोन पर मिलेगी।

Samsung Galaxy S10e:-
इस फोन पर कुल 14,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है, हालांकि कैशबैक के लिए आपको एचडीएफसी के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। इस फोन को 55,900 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है।

Samsung Galaxy S10 और S10 Plus:-
इन दोनों स्मार्टफोन पर कंपनी 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दे रही है। इसके अलावा यदि आप HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ पेमेंट करते हैं तो आपको अतिरिक्त 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Galaxy Note10 और Note10 Plus:- 
इन दोनों फोन पर अलग से कोई कैशबैक नहीं मिल रहा है, लेकिन यदि आप HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ पेमेंट करते हैं तो आपको 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Galaxy A30s:-
इस ऑफर के तहत गैलेक्सी ए30एस को 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी कीमत 18,900 रुपये है। वहीं गैलेक्सी ए50एस का 4 जीबी रैम वाला वेरियंट 4,901 रुपये की छूट के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Galaxy A70s की खरीदारी पर 1,999 का ब्लूटूथ इयरफोन फ्री में मिलेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=puD8HUIzWF8

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com