Breaking News
Home / ताजा खबर / Maharashtra Election में नई तकनीकी पहल: मुंबई की दो सीटों से पारदर्शिता और सुविधा का पायलट प्रोजेक्ट शुरू !

Maharashtra Election में नई तकनीकी पहल: मुंबई की दो सीटों से पारदर्शिता और सुविधा का पायलट प्रोजेक्ट शुरू !

Written By : Amisha Gupta

महाराष्ट्र चुनाव में चुनाव आयोग ने नई पहल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुगम बनाना है।

इस नई पहल की आजमाइश मुंबई की दो विधानसभा सीटों से शुरू की जा रही है। यह कदम मतदाता जागरूकता बढ़ाने और चुनाव प्रक्रिया को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। चुनाव आयोग ने “रियल-टाइम वोटर ट्रैकिंग” और “डिजिटल वोटर असिस्टेंस” जैसी तकनीकों को लागू करने की योजना बनाई है। इसके तहत मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर बेहतर सुविधाओं और तुरंत मदद पा सकेंगे। चुनाव प्रक्रिया में ई-वोटिंग के विकल्प और वीवीपैट (VVPAT) के जरिए पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के उपायों पर भी जोर दिया जा रहा है।

मुंबई की मलाड और बांद्रा विधानसभा सीटों को इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है।

इन क्षेत्रों में मतदान के दौरान तकनीकी सहायता प्रदान करने और शिकायत निवारण प्रक्रिया को तेज करने के लिए विशेष बूथ स्थापित किए गए हैं इस पहल के तहत मतदाताओं को समय पर सूचनाएं देने के लिए मोबाइल ऐप और एसएमएस सेवाओं का इस्तेमाल किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर भीड़ प्रबंधन और मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है। चुनाव आयोग का कहना है कि यदि यह पहल सफल रहती है, तो इसे महाराष्ट्र की अन्य विधानसभा सीटों पर भी लागू किया जाएगा। इस पहल से न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है, बल्कि मतदाताओं का चुनाव प्रक्रिया में विश्वास भी मजबूत होगा। जनता इस नई पहल को लेकर उत्साहित है और इसे एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देख रही है।

About Amisha Gupta

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com