कासगंज उत्तर प्रदेश सरकार तीर्थनगरी सोरोंजी में पौराणिक एवं प्राचीन मेला मार्गशीर्ष का शनिवार को पारंपरिक तरीके से शुभारंभ होगा। जिले के प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा और नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री महेशचंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मेले का उद्घाटन करेंगे। मार्गशीष मेला 25 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान हर दिन हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे।
तीर्थनगरी सोरोंजी में मार्गशीष मेला, नगर विकास मंत्री करेंगे उद्घाटन
बता दे की मेला पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं। आयोजन समिति में पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के अतरिक्त मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
सभी प्रकार के मास एवं मदिरापान पर प्रतिबंधित
आज अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा जनपद कासगंज की नगर पालिका परिषद सोरोंजी, सूकर क्षेत्र के 25 वार्डों के अधिसूचित क्षेत्रों को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया गया है। अधिसूचित क्षेत्रों में मीट, मदिरा एवं अंडे के क्रय विक्रय पर प्रतिबंधित किया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी के चुनावी दंगल में भाजपा के लिए दम लगाएंगी बबीता फोगाट
इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव ने जिला आबकारी अधिकारी और अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा को निर्देश दिये हैं कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन कराए।
16 दिसंबर से होगा सैनिक सम्मेलन
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में 16 दिसंबर को मेला मार्गशीर्ष मैदान सोरों में विजय दिवस, सैनिक सम्मेलन एवं मासिक सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन किया जायेगा। कासगंज उत्तर प्रदेश सरकार तीर्थनगरी सोरोंजी -बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएंगी।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार ने जनपद के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, मृतक सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि सभी कार्यक्रम में शामिल हों।