Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 :भूपेश बघेल ने कहा अगर आई कांग्रेस की सरकार तो एलपीजी सिलिंडर की कीमत नहीं होगी 500 रुपए पार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 :भूपेश बघेल ने कहा अगर आई कांग्रेस की सरकार तो एलपीजी सिलिंडर की कीमत नहीं होगी 500 रुपए पार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।इसके अलावा उन्होंने घोषणा की है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर एलपीजी सिलिंडर की कीमत 500 रुपये के पार नहीं जाएगी।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हम अपने घोषणा पत्र में वादा कर रहे हैं कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर एलपीजी सिलिंडर की कीमत 500 रुपये के पार नहीं जाएगी।इसके अलावा उन्होंने केंद्र साकार तंज़ कसते हुए कहा कि महंगाई,बेरोजगारी पर मोदी सरकार खामोश है।रज्य में बेरोजगारी का इंडेक्स राष्ट्रीय बेरोजगारी से ज्यादा है।यहां जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया।लेकिन बदले में तीन मुख्यमंत्री,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी और मंहगाई मिली।अब उत्तराखंड की जनता भाजपा की असलीयत जान चुकी है।

आपको बता दें कि भूपेश बघेल ने सोमवार को देहरादून में कांग्रेस कमेटी की कैंपेन थीम,कैंपेन सांग तथा उत्तराखंड स्वाभिमान,चारधाम,चार काम का विमोचन किया है और साथ ही पार्टी के इंटरनेट मीडिया के व्हाट्सएप प्रोग्राम को भी लांच किया गया है।भूपेश बघेल ने इस दौरान कैंपेन वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, डा. हरक सिंह रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com