Breaking News
Home / गैजेट / Mi Note 10 चीन मे आज होगा लॉन्च, मिल सकती है जंबो बैटरी

Mi Note 10 चीन मे आज होगा लॉन्च, मिल सकती है जंबो बैटरी

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) आज स्पेन में एमआई नोट 10 (Mi Note 10) को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले इस फोन की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं, जिन्में कीमत और फीचर्स का खुलासा हुआ था। इसके साथ ही कंपनी इस फोन से जुड़े कई टीजर भी जारी किए थे। इन टीजर्स के मुताबिक, लोगों को इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 50 एक्स डिजिटल जूम मिलेगा। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है।

Mi Note 10 की कीमत :-
शाओमी के अगामी एमआई नोट 10 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फोन को प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया जाएगा। वहीं, लोग एमआई नोट 10 के लाइव इवेंट को कंपनी की आधिकारिक साइट के साथ यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

Mi Note 10 की संभावित स्पेसिफिकेशन :-
लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी एसओसी और छह जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा। कैमरा की बात करें तो इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, मैक्रो सेंसर और एक पोर्ट्रेट शूटर दिया जा सकता है। इसके साथ ही 32 मेगापिक्सल वाले फ्रेंट कैमरा से सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

Mi Note 10 की बैटरी और कनेक्टिविटी :-
सूत्रों की मानें तो कंपनी कनेक्टिविटी के लिहाज इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, 4जी VoLTE और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स देगी। इसके अलावा 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी।

https://www.youtube.com/watch?v=qVmmPB9kSxo&t=185s

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com