Breaking News
Home / ताजा खबर / मोबाइल नंबर में जल्द हो सकता है बदलाव

मोबाइल नंबर में जल्द हो सकता है बदलाव

आम तौर पर हम सभी के मोबाइल नंबर 10 अंकों होते है, लेकिन अब इसमें भी एक बड़ा बदलाव किया जा सकता है, बता दें कि टेलीकॉम रेग्युलेटरी ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई (TRAI) जल्द ही फोन के 10 अंकों की संख्या को बढ़ाने की तैयारी में है, अंकों को बढ़ाने को लेकर ट्राई ने रिपोर्ट भी जारी की है.


अब अगर ऐसा होता है, तो आपके मोबाइल नंबर 10 की बजाय 11 अंकों के हो जाएंगे, वहीं इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि देश में दूरसंचार कनेक्शन्स की मांग भी तेजी से बढ़ रही हैं. जाहिर है कि बढ़ती मांग के साथ ही कनेक्शन्स में कमी आ सकती है और इसे पूरा करने के लिए नए नंबर की जरुरत पड़ेगी, अगर फोने नम्बर के अंक बढ़ा कर 10 कि बजाय 11 कर दिये जाते है तो इस समस्या का आसानी से हल निकल सकता है.

Image result for मोबाइल नंबर में जल्द हो सकता है बदलाव

वहीं ट्राई की मानें तो देश में टेलीकॉम कनेक्शन को लेकर लोगों की जरूरतों को पूरा करने में 2050 तक का समय लगेगा। साथ ही 260 करोड़ अंकों की भी जरूरत होगी, इस वजह से ट्राई फोन के अंकों की संख्या में बढ़ोतरी कर सकता है। वहीं, फिलहाल देश के पास नौ, सात और आठ नंबर से शुरू होने वाले 10 अंकों के मोबाइल नंबर्स की क्षमता 210 करोड़ कनेक्शन्स की हैं। हालंकि अभी इस मसले पर लोगों के सुझाव भी मांगे जाएंगे.


 

बता दें कि ट्राई ने 1993 और 2003 में मोबाइल नंबर्स का विश्लेषण किया था. ट्राई के अनुसार, कनेक्शन की मांग में आई तेजी से नंबरिंग रिसोर्सेज को खतरा हो सकता है. इसी वजह के चलते ट्राई मोबाइल नंबर के डिजिट्स को ओर एक अंक से बढ़ाने की सोच रहा है। इतना ही नहीं ट्राई लैंडलाइन नंबर्स की संख्या को 10 डिजिट में बदल सकता है.

Written By: Deepak Khambra

https://www.youtube.com/watch?v=TQSrUWdFXIg

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com