दिल्ली की सीमाओं पर देश के अलग अलग हिस्सों से आए किसान डटे हुए हैं। अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पिछले करीब तीन हफ्तों में कई दौर की वार्ता के बावजूद किसानों और सरकार के बीच किसी भी बात पर सहमति नहीं बन सकी हैं। किसानों के प्रदर्शन के 18वें दिन केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों से अपील की है कि दो कदम अगर किसान आगे बढ़ेगा तो दो कदम सरकार आगे बढ़ेगी और इसका हल निकाला जा सकेगा। इस दौरान कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि देश के किसान बिल के समर्थन में हैं कई किसान यहां आकर समर्थन दे चुके हैं। मैं उनका धन्यवाद करता हूं और जो लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है, उनसे मैं कहना चाहूंगा कि उनकी जो भी शंका है उसके निवारण के लिए सरकार तैयार है।
वहीं किसानों के साथ हुई कई दौर की बातचीत को लेकर कैलाश चौधरी ने कहा कि हमारी भी बातचीत जारी है किसानों की भी बातचीत जारी है और जल्द तारीख़ों का एलान भी हो जाएगा। हम किसानों और उनके प्रतिनिधियों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। मुझे लगता है कि जल्द ही अगली बैठक होगी। कैलाश चौधरी ने कहा कि मेरा मानना है कि एक-दो दिन में किसान और सरकार की बैठक होगी।
वहीं कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि बिल लाने से पहले भी किसानों से मशविरा किया गया था। उसके बाद ही बिल संसद में पास कराया गया है।
एक तरफ पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। वहीं रविवार को दिल्ली में तीन कृषि कानूनों को अपना समर्थन देने के लिए उत्तराखंड के किसानों के एक दल ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहे।