Breaking News
Home / ताजा खबर / बजट सत्र के आखिरी दिन मुलायम सिंह ने पीएम मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान

बजट सत्र के आखिरी दिन मुलायम सिंह ने पीएम मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान

सेन्ट्रल डेस्क, अरफा जावेद- 16 वीं लोकसभा के आखिरी बजट सत्र में पूर्व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने सभी पार्टियों को साथ लेकर चलने की कोशिश की है। उन्होंने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि सदन में मौजूद सभी सदस्य फिर से जीत जाएं और अगली बार भी पीएम मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनें। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि वे इतना बहुमत हासिल नहीं कर सकते हैं। सपा नेता के इस बयान के बाद सदन में ठहाकों के साथ-साथ तालियां बजने लगीं।

NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

Facebook

NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।

Twitter

मुलायम सिंह के इस बयान के बाद पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। बता दें कि जिस वक़्त मुलायम सिंह यादव अपना भाषण दे रहे थे, उस वक़्त उनके बगल में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठी थीं। मुलायम सिंह यादव ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि उनकी कामना है कि जितने सदस्य सदन में बैठे हैं, वो सभी वापस जीत कर आएं और पीएम मोदी ही अगली बार देश के प्रधानमंत्री बनें। उनके इतना कहते ही सदन में जय श्री राम के नारे लगने लगे।

बता दें कि मुलायम सिंह के इस बयान के बाद पार्टी में हलचल मच गई है। जहां एक ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश  यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, वहीं दूसरी ओर मुलायम सिंह पीएम मोदी को एक बार फिर पीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं।

इस बात से तो सभी इत्तेफाक रखते हैं कि देश के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता यूपी से होकर गुज़रता है। बता दें कि यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं, जिन्हें जीतने के लिए सपा और बसपा ने गठबंधन किया है। वहीं, कांग्रेस इस गठबंधन से बाहर है और चुनाव जीतने के लिए प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में लेकर आई है।

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com