Breaking News
Home / अपराध / मुंबई: बेटी के प्रेम संबंध से गुस्साई मां ने दुपट्टे से घोटा गला

मुंबई: बेटी के प्रेम संबंध से गुस्साई मां ने दुपट्टे से घोटा गला

simran gupta

मुंबई में एक मां ने अपनी 23 साल की बेटी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी मां अपनी बेटी के प्रेम संबंध परनाराज थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय आरोपी पी वघेला ने अपनी बेटी निर्मला अशोकवघेला की एक दुपट्टे की मदद से गला घोट कर हत्या कर दी।  इस घटना को आरोपी ने अपने पाइधोनी स्थित घर पर अंजाम दिया।पुलिस के अनुसार आरोपी एक व्यक्ति के साथ अपनी बेटी का प्रेम संबंध होने से नाराज थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि निर्मलाअपने प्रेमी के साथ भागने वाली थी लेकिन उसकी मां ने उसे पकड़ लिया।


पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘रविवार को निर्मला अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए सामान बांध रही थी। इस दौरान उसकी बहस मां केसाथ हुई। जिसके बाद मां ने बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी। फिर खुद ही पुलिस के पास जाकर अपना अपराध स्वीकार करलिया।

पुलिस का कहना है कि उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘हमने आरोपीको रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=FkibEL3z7OA

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com