Breaking News
Home / ताजा खबर / लेबर पेन में साइकिल चलाकर न्यूजीलैंड की सांसद पहुंची अस्पताल

लेबर पेन में साइकिल चलाकर न्यूजीलैंड की सांसद पहुंची अस्पताल

New Zealand MP reached hospital by cycling in labor pain

न्यूजीलैंड की सांसद जूली एनी जेंटर ने 28 नवंबर को कुछ ऐसा किया,जोकि कबीले तारीफ है।आपको बता दें कि जूली एनी जेंटर गर्भवती थीं और रविवार को अचानक उन्हें लेबर पेन होने लगा।जिसके बाद वह अपनी साइकिल से अस्पताल पहुंचीं और करीब एक घंटे बाद उन्होंने बच्ची को जन्म।इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी।स्थानीय मीडिया के अनुसार 2018 में जब उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, तब भी वह साइकिल से अस्पताल पहुंची थीं।

यह भी पढ़ें: नए वैरीअंट ओमीक्रोन के लिए नई ट्रैवल गाइड लाइन

बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड की सांसद जूली ने रविवार को फेसबुक के माध्यम से एक पोस्ट शेयर किया।इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हर कोई उनकी हिम्मत को सलाम करने लगा है।पोस्ट में जूली ने लिखा कि आज सुबह 3:04 बजे हमारे परिवार में एक नए मेहमान का आगमन हुआ।मैंने कभी ऐसी योजना भी नहीं बनाई थी कि मुझे लेबर पेन के दौरान साइकल चलानी पड़ेगी,लेकिन मुझे ऐसा करना पड़
गया।

यह भी पढ़ें: भाजपा किसान मोर्चा ने गोरखपुर में निकाली ट्रैक्टर रैली

इसके अलावा जूली एनी जेंटर ने लिखा कि अस्पताल जाने के लिए सुबह दो बजे जब हम घर से निकले तो मुझे ज्यादा दर्द नहीं था और उस वक्त 2-3 मिनट के अंतराल पर दर्द की लहर उठ रही थी,लेकिन कुछ देर बाद दर्द बढ़ने लगा।लेकिन अब हमारे पास स्वस्थ बच्ची है,जो अपने पिता पर गई है। 

गौरतलब है कि जेंटर के पास न्यूजीलैंड और अमेरिका दोनों देशों की नागरिकता है।बता दें कि जेंटर का जन्म अमेरिका के मिन्नेसोटा में हुआ था तथा 2006 में वह न्यूजीलैंड आ गई थीं।ट्रांसपोर्ट के मामलों में जेंटर अपनी पार्टी की प्रवक्ता हैं।फेसबुक प्रोफाइल में जेंटर ने लिखा कि उन्हें साइकिल चलाना काफी पसंद है।

About News10indiapost

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com