Breaking News
Home / ताजा खबर / नीरव मोदी ने कहा- अगर मुझे भारत को सौंपा गया तो आत्महत्या कर लूंगा

नीरव मोदी ने कहा- अगर मुझे भारत को सौंपा गया तो आत्महत्या कर लूंगा

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस के मुख्‍य आरोपी और भगोड़ा घोषित हो चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका एक बार फिर यूके की अदालत में खारिज कर दी गई है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान नीरव मोदी ने एक बार फिर अपना आपा खो दिया. उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर उसे भारत को प्रत्यर्पित किया गया, तो वह आत्महत्या कर लेगा. नीरव मोदी ने बताया कि उसे जेल में तीन बार पीटा गया है. हालांकि, उसकी इन दलीलों का कोर्ट में कोई असर देखने को नहीं मिला और उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई.


 

वही नीरव मोदी को बुधवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में वह अपने वकील हुगो कीथ क्यूसी के साथ आया था. जमानत की 5वीं बार अपील करते हुए नीरव मोदी ने कोर्ट को अपनी बातों से कई बार गुमराह करने की कोशिश की. नीरव के वकील ने दावा किया कि वेंड्सवर्थ जेल में दो बार पीटा गया. कीथ ने दावा किया कि हाल ही में नीरव की पिटाई की गई है.


 

नीरव के वकील ने बताया कि मंगलवार की सुबह जेल में बंद दो कैदी उसके सेल में आए और उन्होंने नीरव को घूंसा मारा और जमीन पर गिराकर काफी पिटाई की. ये हमला नीरव मोदी को ही खासतौर पर निशाना बनाते हुए किया गया था. कीथ ने डॉक्टर की नीरव के डिप्रेशन की कॉन्फिडेंशल रिपोर्ट के लीक हिस्से का जिक्र करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जेल के अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी नहीं किया.

https://www.youtube.com/watch?v=9QZmK1MxSVU&t=5s

About News10India

Check Also

ट्रुडो ने दिया इस्तीफा और ट्रंप ने दिया 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव

कनाडा लिब्रल पार्टी के नेता ट्रुडो ने दिया पी एम पद से इस्तीफा। कंजर्वेटिव पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com