सेंट्रल डेस्क प्राची जैन: नोएडा में प्रदूषण की स्थिति दिल्ली से भी ज्यादा खराब है। इसके चलते डीएम ने सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। हालांकि एक स्कूल प्रशासन ने डीएम के आदेश का उल्लंघन किया है। नोएडा के सेक्टर 11 में मॉर्डन स्कूल खोला गया है।
वहीं किसी भी बच्चे के चेहरे पर मास्क तक नहीं है। यही नहीं वहां पर छोटे- छोटे बच्चों से आउटडोर एक्टिविटी भी करवाई जा रही हैं। स्कूल के टीचर ने कहा कि स्कूल खोलने का फैसला मैनेजमेंट का है।
सीपीसीबी ने दिया है आदेश, दो दिन बंद रहेंगे दिल्ली-एनसीआर के स्कूल
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों को शुक्रवार तक बंद रखने की सिफारिश की है। साथ ही हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर समेत कोयले से चलने वाली फैक्ट्रियां भी बंद रहेंगी।
सीपीसीबी की सिफारिश पर ईपीसीए ने सभी राज्यों को इसके दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। ईपीसीए अध्यक्ष भूरेलाल का कहना है कि प्रदूषण के लिहाज से दिल्ली-एनसीआर के हालात आपातकाल तक पहुंच गए हैं। ऐसे में सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए जाएं।