Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / प्रदूषण से बेहाल उत्तर भारत, जानें किस शहर में क्या है एक्यूआई लेवल?

प्रदूषण से बेहाल उत्तर भारत, जानें किस शहर में क्या है एक्यूआई लेवल?

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के हरियणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश भी भयंकर प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. दिवाली के बाद से बढ़ना शुरू हुआ प्रदूषण का स्तर दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण समस्या और ज्यादा विकराल हो गई. हरियाणा के लगभग दस से ज्यादा जिले प्रदूषण की मार झेल रहे हैं.

प्रदूषण के चलते दिल्ली के हालात बेहद खतरनाक हो गए हैं, दिल्ली और आसपास के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है. इन शहरों में न धूप निकल रही है, ना ही हवा चल रही है और ना बारिश हो रही है. इससे साफ है कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को हाल फिलहाल में प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद भी कम है.


 

शहरों का एक्यूआई लेवल

– गाजियाबाद- 571
– फरीदाबाद- 432
– गुरुग्राम- 510
– दिल्ली- 539
– नोएडा- 434
– लखनऊ- 479
– पटना- 271
– अहमदाबाद- 170
– अमृतसर- 175
– मुंबई- 91
– चेन्नई- 183


 

प्रदूषण से ऐसे रखे खुद को सुरक्षित

– जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर जाएं.
– घर के अंदर ही व्यायाम करें.
– घर से बाहर जाते समय पर मास्क जरूर लगाएं.
– ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं ताकि शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई बनी रहे.
– खाने में विटामिन सी की मात्रा अधिक रखें.
– अस्थमा के मरीज दवा अपने साथ जरूर रखें.

https://www.youtube.com/watch?v=spRukxSyA3A

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com