जरात के जामनगर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का तीसरा मामला सामने आया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति दो दिन पहले ही जिम्बाब्वे से भारत आया था। उसके बाद जांच रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 8603 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर उत्तर प्रदेश एवं राजधानी हुई सतर्क
यह भी पढ़ें: स्वास्थय विभाग की चेतावनी विदेश से आए मरीज़ों के इलाज़ पर निगरानी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ,415 लोगों की मौत की पुष्टि हुई,जबकि 8190 लोग ठीक होकर घर लौट गए है।लेकिन अब देश में कोरोना के 99974 सक्रिय मामले बचे हैं।
नए ओमिक्रॉन के खतरे के बीच अभी तक इस वैरिएंट से मौत की एक भी खबर सामने नहीं आई है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिकों ने बताया कि नए वैरिएंट के कई गुना ज्यादा संक्रामक होने की पुष्टि हुई है, लेकिन अभी तक 38 संक्रमित देशों में इस वैरिएंट से एक भी मौत नहीं दर्ज हुई है।
यह भी पढ़ें: पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला ने चंडीगढ़ में थामा पार्टी का हाथ
गौरतलब है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट काफी भयानक महामारी है।बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में तो इसका संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है।
इसके अलावा जिन देशों में ओमिक्रॉन का मरीज सामने आ रहा है,वहां भी संक्रमण फैलने में वक्त नहीं लग रहा है।
जानकारी के मुताबिक दुनिया के अबतक 38 देश ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं।