Breaking News
Home / खेल / युवा खिलाड़ियों को साबित करने के लिए चार से पांच मौके ही मिलेंगे : विराट कोहली

युवा खिलाड़ियों को साबित करने के लिए चार से पांच मौके ही मिलेंगे : विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अगले वर्ष होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर युवा खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ‘खुद को साबित करने के लिए चार से पांच ही मौके ही मिलेंगे। इन मैचों में ही खुद को साबित करना होगा।’

Image result for virat kohli

जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्ष 2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरुआती दिनों में इससे ज्यादा मौके मिलने की उम्मीद नहीं की थी। पहली बार मौका मिला था तो मैंने कभी भी इसके बारे में नहीं सोचा था की मुझे और भी मौके मिलेंगे। मुझे मौका दिया गया और भुनाने की कोशिश की। आपको भी मौका दिया जायेगा किस तरह से आप इस्तेमाल करते है यह आप पे निर्भर करता है।’

Image result for t 20 world cup
विराट ने आगे कहा कि टी20 विश्व कप से पहले हमारे पास लगभग 30 मैच है। मेरा मानना है कि जो खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं वह इसी मानसिकता के साथ आए। क्योंकि, टीम की भी यही मानसिकता है की जिन खिलाड़ियों को जो मौका मिलेंगे उसमें ही साबित कर दें।

https://youtube.com/watch?v=wd2KnhNa-Gc&t=1s

About News10India

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com